धान खरीदी संबंधी दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें: कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
खैरागढ़, 19 नवम्बर 2025// जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी से जुड़े सभी दायित्वों का गंभीरता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने स्पष्ट किया कि किसान हित सर्वोपरि है। उपार्जन केंद्रों में
किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए टोकन अनुसार समय पर खरीदी, पर्याप्त हमाल-श्रमिक, विद्युत व्यवस्था, कम्प्यूटर, आर्द्रता मापी यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तकनीकी समस्या की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में फॉर्म के ऑनलाइन अपडेटेशन में तेजी लाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों में अपडेटेशन की गति धीमी है, जिसे तुरंत सुधारने की आवश्यकता है। इस कार्य में ग्राम सचिवों का सहयोग भी लेने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने राजस्व विभाग की समीक्षा में कहा कि समय-सीमा से बाहर लंबित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन सहित सभी प्रकरणों के निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित हो।
उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा निष्क्रिय खाते को केवाईसी करने कहा है,
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड को माह के अंत तक लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति लगने के निर्देश दिए है
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे, सुश्री पूजा पींचा सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।



