सफलता के लिए युवा सोशल मीडिया के मोहजाल से बाहर निकलें – विप्लव साहू


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
खैरागढ़/भिलाई, 17 नवम्बर : सेक्टर 7 भिलाई स्थित कुर्मी संझा सभागार में ओबीसी महासभा दुर्ग-भिलाई के तत्वावधान में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू ने अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत की। सभागार पूरी तरह खचाखच भरा था और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

सभा को संबोधित करते हुए विप्लव साहू ने कहा कि समाज में स्थायी परिवर्तन केवल आलोचना से नहीं आता, बल्कि संगठित, योजनाबद्ध प्रयासों से जन्म लेता है। उन्होंने कहा कि आज हमें निराश होने की नहीं, बल्कि सामाजिक बनावट और असमानता की जड़ों को समझ कर उस पर कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए निरंतर कार्यशालाओं, संवाद और जनजागरण अभियानों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि समाज परिवर्तन की असली ताकत कभी उद्योगपतियों या राजाओं से नहीं आई है, बल्कि बुद्धिमान, प्रबुद्ध और अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाले लोगों ने बड़े बदलाव किए हैं। समाज में क्रांति वही लोग लाते हैं जिनमें संवेदना, समझ और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता होती है।
आज के युवाओं पर विशेष जोर देते हुए साहू ने कहा कि सोशल मीडिया के मोहजाल से बाहर निकलकर वास्तविक समाज सेवा में कदम रखना होगा। उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा दिशा पाते ही समाज में बड़ा परिवर्तन संभव है, क्योंकि सामाजिक न्याय के बिना किसी भी समाज में स्थायी खुशहाली की कल्पना नहीं की जा सकती।
अधिवेशन में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। शैक्षिक प्रगतिशील मंच से निलेश यादव, महासभा के जिला अध्यक्ष किशोर निषाद डॉ भोला साहू अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में ओबीसी समुदाय की चुनौतियों, शैक्षिक पिछड़ेपन, प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
अधिवेशन का उद्देश्य प्रदेश में सामाजिक समानता की दिशा में ठोस पहल करना और समाज के उपेक्षित वर्गों को एकजुट कर संगठित आंदोलन की रूपरेखा तैयार करना था। कार्यक्रम के अंत में आगे के मिशन और रणनीति पर सहमति बनाते हुए सभी प्रतिनिधियों ने मिलकर न्यायपूर्ण समाज निर्माण का संकल्प लिया।

