ChhattisgarhKCGखास-खबर

15 नवम्बर को जिले में होगा ‘यूनिटी मार्च 2025’ का भव्य आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

अटल उद्यान से प्रारंभ होकर प्राथमिक शाला धनेली तक निकलेगी एकता पदयात्रा

सीईओ ने ली तैयारी बैठक, विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व

खैरागढ़, 08 नवम्बर 2025//
जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 15 नवम्बर 2025 को “यूनिटी मार्च 2025” का भव्य आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में इस आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा एवं विभागवार जिम्मेदारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सीईओ ने कहा कि यूनिटी मार्च जिले की सामाजिक एकता, स्वच्छता और जनभागीदारी का प्रतीक बनेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करें तथा कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई, मार्ग सजावट, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा एवं मीडिया समन्वय पर विशेष ध्यान दें।

यूनिटी मार्च अटल उद्यान से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौक, इतवारी बाजार, अमलीपारा होते हुए प्राथमिक शाला धनेली में संपन्न होगी। यह आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, ग्रीन कमाण्डो, स्वच्छता दीदी, नल-जल मित्र सहित समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रहेगी।

बैठक में अपर कलेक्टर  सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, नगर पालिका सीएमओ, जनपद पंचायत के सीईओ, उद्यानिकी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, नोडल प्राचार्य कॉलेज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस “अखण्ड भारत की एकता यात्रा” में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page