कवर्धा में फिर दुष्कर्म का मामला, पीड़िता ने पुलिस आरक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

कवर्धा। जिले में एक बार फिर शोषण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची और पुलिस आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि आरोपी आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आक्रोशित पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह इक्ष्मृत्यु (स्वेच्छा से मृत्यु) की अनुमति मांगने को मजबूर होगी। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक गुहार पहुंचाने की बात कही है। वहीं प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।