2 महीने से फरार आदतन अपराधी सलमान खान उर्फ बंटाय को थाना छुईखदान पुलिस ने किया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई
हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल, आरोपी सलमान खान चल रहा था फरार
आरोपी सलमान खान उर्फ बंटाय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल।
जिला केसीजी पुलिस टीम के द्वारा थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 246/2025 धारा 296, 118(1), 351(3), 126(2), 109, 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट हत्या करने के नियत से धारदार हथियार से मारकर फरार होने के मामले में पूर्व में पांच आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल में निरूध्द किया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी सलमान खान उर्फ बंटाय पिता घनश्याम सिंह उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 14 गौरी नगर स्टेशनपारा राजनांदगांव ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को पतासाजी कर आज दिनांक 23.09.2025 हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना एवं जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 23.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सलमान खान उर्फ बंटाय को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।


