जन्मदिन पर पौधारोपण व नेवता भोज कराया गया

जन्मदिन पर पौधारोपण व नेवता भोज कराया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य व प्रधान पाठक मोहन राजपूत ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर नेवता भोज कराया।सुबह नगर के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ लोरमी रोड में कदम्ब तथा कुंडा समिति के साथ फस्टारपुर मार्ग पर कदम्ब का एक पौधा रोपित किया।तत्पश्चात डोमसरा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर,बीआरसीसी अर्जुन चन्द्रवंशी, स्टॉप,ग्रामीणों व छात्रों के साथ दो नीम,दो कदम्ब तथा दो पाम के पौधा का रोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान चंद्रप्रकाश राजपूत, मोहन सिंह,एस एल कुर्रे,गोविंद रजक,शंकर चंददावंशी,विद्या चन्द्राकर,गलीराम बंजारे,आशीष मिश्रा,प्रफुल्ल बिसेन,अनुराग ठाकुर,तोमन सिंह ठाकुर,नीलम धनकर,सालिक यादव,कलीराम चन्द्राकर,जीत साहू,तजेंद्र साहू,बिट्टू रज्जाक,बिजेंद्र यादव,रोहित रजक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
नेवता भोज कराया गया– पौधारोपण के साथ कुंडा मिडिल स्कूल व डोमसरा प्राथमिक व माध्यमिक शाला में आंशिक व पूर्ण नेवता भोज आयोजित किया गया।बच्चों को इस दौरान केला ,लड्डू, चांवल,दाल ,सब्जी, भजिया व खीर-पूड़ी खिलाया गया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण हमारी मूल आवश्यकता है।सभी लोगों को जिम्मेदारीपूर्वक यह कार्य करना चाहिए।उन्होंने सभी लोगों को पौधा रोपित कर पेड़ बनते तक देखरेख करने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया कि नेवता भोज शासन की महत्वपूर्ण योजना है।जिसमें कोई भी अपने विशेष अवसर जन्मदिन,विवाह के वर्षगाँव सहित हर यादगार दिवस पर बच्चों को भोजन करवा सकता है।
जिससे गांव तथा विद्यालय में सामुदायिक भावना का विकास होता है तथा बच्चे उत्साहित होते हैं। नेवता भोज योजना में स्कूली बच्चों को भोजन में नए-नए पकवान ,फल आदि खाने को तो मिलते ही है,इसके अलावा पालक व स्कूल प्रबंधन के संबंधों में निकटता आती है।उन्होंने सभी को इसमे सहभागिता निभाने की बात कही। नेवता भोज के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर,बीआरसीसी अर्जुन चन्द्रवंशी, संकुल प्रभारी धीरज देवांगन,समन्वयक ईश्वर तिवारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,पवन पाठक ,विश्वलता मानिकपुरी,गलीराम,यशवंत पाठक,आभा बघेल,प्रवीण तिवारी,गिरिजा पटेल,जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया,
शाला विकास समिति अध्यक्ष घांसी पटेल, सरपंच प्रतिनिधि संतोष सोयाम, रमेश जायसवाल, सिब्बू ठाकुर, मनोहर दुर्जन चन्द्राकर,डिगेश्वर,
इंद्रजीत सिंह,परदेशी पटेल,दयाराम,सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।