कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

जिले वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
खैरागढ़ 15 अगस्त 2025// स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर जिले की जनता और अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्ट्रेट परिसर में पूज्यनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, वह हमें यूँ ही नहीं मिली। इसके पीछे हमारे पूर्वजों का अदम्य साहस, बलिदान और संघर्ष की लंबी कहानी छिपी है। उन्होंने विदेशी शासन की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, यातनाएँ सही, जेल की सलाखों के पीछे वर्षों तक कैद रहे और असंख्य कठिनाइयों का सामना किया। उनके त्याग, दृढ़ संकल्प और बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक बनकर खुले आसमान में साँस ले पा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर हमें न केवल उनके बलिदानों को याद करने का अवसर देता है, बल्कि यह संकल्प लेने का भी समय है कि हम इस आज़ादी की रक्षा करेंगे और देश के विकास में अपना योगदान देंगे।” इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा देश भक्ति गीत और कविता की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी—कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।