बैगाओ के लिए वरदान साबित हो रहा पीएम जनमन महाअभियान


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
अंजोरी ने राजमिस्त्री बन बनाया अपना आशियाना, गांव में ही मिल रहा रोजगार

मनरेगा के तकनीकी अमलो द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
खैरागढ़ 10 जुलाई 2025// प्रधानमंत्री जनमन महाभियान जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसा हम इसीलिए कह रहे है चूंकि पीएम जनमन महाभियान के तहत विकासखंड छुईखदान के ग्रामीण क्षेत्रो में बैगा जनजाति समुदाय के लोगो को चिन्हांकित कर प्राथमिकता से शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
ऐसे ही एक कहानी ग्राम पंचायत सिंगारपुर के ग्राम तुमड़ादाह क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है। जहां वर्षों से शासन की योजनाओं से वंचित पंचायत के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बैगा वर्ग के हितग्राहियों के लिए खुद के पक्के आशियाने का सपना साकार हुआ है। इससे अब वे स्थायी तौर पर एक जगह निवास कर रहे हैं। साथ ही बैगा जनजाति के श्री अंजोरी राम जैसे ग्रामीणों के लिए गांव में ही आजीविका के अवसर भी खुल रहे हैं।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए अंजोरी राम ने बताया कि पीएम जनमन महाभियान के आने से उनके परिवार की दशा और दिशा ही बदल गई है। पहले वो और उनका परिवार मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। आर्थिक स्थिति के चलते उनका परिवार कच्चे झोपड़ीनुमा घर में निवास करने मजबूर था। पीएम जनमन महाभियान के तहत वर्ष 2023-24 में उन्हें आवास की स्वीकृति मिली। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि सरकार घर बनाने के लिए पैसा देती है। घर बनाने के लिए मनरेगा इंजीनियर ने बताया कि वे तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आवास को बनाते हुए भी राज मिस्त्री बन सकते हैं, काम का उन्हें भुगतान भी मिलेगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत जनपद के तकनीकी अमलो के द्वारा उन्हे गांव में ही पीएम जनमन महाभियान के तहत बन रहे आवासो में राज मिस्त्री का विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। इस प्रशिक्षण में ईंट जोड़ाई, लेवलिंग, प्लास्टर जैसी तकनीकी दक्षता सिखाया गया, साथ ही फील्ड पर बन रहे आवासो में व्यावहारिक अनुभव भी दिया गया। जिसके बाद उन्होनें अपने खुद के घर को बनाने में सहयोग किया। राज मिस्त्री का प्रशिक्षण पाकर अपने घर को बनाने में राशि की बचत तो हुई, साथ ही उन्हें इस गांव के अन्य आवास को बनाने के लिए भी लोग संपर्क किए है। इससे उन्हें ग्राम स्तर पर ही अतिरिक्त आय के स्त्रोत मिल गए। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि उनके सामाजिक जीवन में भी सुधार आएगा ।
आवास बनाने पर उन्हें अब तक तीन किश्त मे कुल 1.80 लाख रूपये प्राप्त हो चुके है, साथ ही घर बनाने पर मनरेगा योजना के तहत् उन्हें 90 दिनो की मजदूरी राशि का भी भुगतान किया गया।


