पंडरिया : पांडातराई महाविद्यालय पहुंच मार्ग दे रहा है बड़ी दुर्घटना को मौका

पांडातराई महाविद्यालय पहुंच मार्ग दे रहा है बड़ी दुर्घटना को मौका..पांडातराई कॉलेज पहुंचे मार्ग की हालत दयनीय…

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई कॉलेज तक का पहुंच मार्ग की हालत बहुत ही खराब स्थिति पर है शिक्षा के इस सत्र प्रारंभ होने के बाद अब विद्यार्थी कॉलेज पहुंचने में संकोच जाता रहे हैं । क्योंकि कॉलेज तक पहुंचने का कोई उचित मार्ग नहीं है ।विद्यार्थी पैदल चलने पर मजबूर हो गए हैं , क्योंकि नेशनल हाईवे बनाते समय पहुंच मार्ग की खुदाई कर दी गयी थी । हालांकि उस समय सुखा का मौसम ठा तब थोड़ी तकलीफ उठाकर विद्यार्थी कॉलेज पहुंच जाया करते थे ।

लेकिन अब जब् से बरसात का मौसम का शुरुआत हुआ है तब से हालात बद – से – बदतर हो गये है । अब तो हालत त ऐसे हो गए हैं कि उसे मार्ग में पैदल चल पाना भी संभव नहीं है मैं शासन प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कब तक खिलवाड़ होता रहेगा । विद्यार्थी परिषद के द्वारा 10 बार से भी अधिक शासन और प्रशासन दोनों को ज्ञापन सोपा गया है , कि जल्द से जल्द सड़क मार्ग का निर्माण कराया जाए लेकिन शासन प्रशासन छुपी साधे बैठी है । और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है । पांडातराई नगर के विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री वीरेंद्र बघेल जी ने आक्रोश जताते हुए कहा की जब महाविद्यालय तक पहुंचने का कोई मार्ग ही नहीं है , तो महाविद्यालय को बनाने का क्या तात्पर्य है महाविद्यालय को बंद कर देना चाहिए , कब तक शासन प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे.

इस पर छात्र नेता तुलसी यादव ने बताया कि ठेकेदार शासन के बॉस बने बैठे हैं किसी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का बात नहीं मान रहे हैं। बार-बार आवेदन ज्ञापन और निवेदन करने के बाद भी अभी तक पहुंच मार्ग का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। अभी तक के दुर्घटना का सामना करना पड़ चुका है अगर कि जल्द से जल्द अगर कॉलेज पहुंचे मार्ग का निर्माण नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद बड़ी संख्या में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेगी । जिसके जिम्मेदार शासन और प्रशासन खुद होंगे।




