खरीफ सीजन की तैयारी: खाद-बीज केन्द्रों पर सघन जांच, अनुज्ञप्ति निलंबन व जब्ती की कार्रवाई

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 03 जुलाई 2025 // खरीफ 2026 की तैयारी के तहत कृषकों को गुणवत्तायुक्त खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उपसंचालक कृषि, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के निर्देशन में निरीक्षण की यह कार्यवाही निरंतर जारी है।
दिनांक 10 जून 2025 को कृषि केन्द्र संचालक आनन्द चोपड़ा, नेसर्स गुलाब एग्रो एजेंसी, खैरागढ़ के प्रतिष्ठान में औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान प्रतिष्ठान में POS मशीन एवं गोदाम में उपलब्ध खाद का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बावजूद निर्धारित समयावधि में कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। फलस्वरूप उपसंचालक कृषि द्वारा प्रतिष्ठान की उर्वरक अनुज्ञप्ति 21 दिवस हेतु निलंबित कर दी गई।
इसी प्रकार, दिनांक 21 जून 2025 को बीज निरीक्षक लुकमान साहू एवं उनकी टीम ने कमलेश कृषि केन्द्र, बकरकट्टा (प्रोप्राइटर कमलेश कुमार यादव) का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि बिना वैध अनुज्ञप्ति के केन्द्र का संचालन किया जा रहा था एवं धान बीज का अवैध रूप से भंडारण और विक्रय हो रहा था। तत्काल कार्रवाई करते हुए बीज निरीक्षक ने बिक्री पर रोक लगाई एवं बीज सामग्री की जब्ती की। प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में प्रस्तुत किया गया है।
कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि किसानों को गुणवत्तायुक्त सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके।