आयुष्मान कार्डधारकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पात्र हितग्राही अब आसानी से प्राप्त कर सकेंगे स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14555, राज्य हेल्पलाइन 104 और स्थानीय जिला हेल्पलाइन 07820299225 जारी
खैरागढ़, 1 जून 2025//
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले पात्र लाभार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से लाभार्थी अब अपनी योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियाँ सरलता से प्राप्त कर सकेंगे।
जारी हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर: 14555 (24×7 उपलब्ध), राज्य हेल्पलाइन (छत्तीसगढ़) 104 (24×7 उपलब्ध) और स्थानीय जिला हेल्पलाइन: 07820299225 (केवल कार्यालयीन कार्यदिवसों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक) है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इन नंबरों पर कॉल करके लाभार्थी योजना की पात्रता, आयुष्मान कार्ड निर्माण, नाम जोड़ने, अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया, और सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का वास्तविक लाभ मिल सकेगा।
विभाग का यह प्रयास ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक और सशक्त पहल है, जिससे लाभार्थी अनावश्यक भ्रम और दलालों से बचते हुए सीधे अधिकृत स्रोतों से मदद प्राप्त कर सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों का लाभ उठाएं और किसी भी तरह की समस्या या जानकारी के लिए सीधे संपर्क करें।

