पंडरिया विधायक भावना के प्रयासों से गन्ना किसानों को किया गया 20 करोड़ 27 लाख रुपए का भुगतान

पंडरिया विधायक भावना के प्रयासों से गन्ना किसानों को किया गया 20 करोड़ 27 लाख रुपए का भुगतान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : hपंडरिया विधानसभा के गन्ना किसानों के हित एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पंडरिया विधानसभा की लोकप्रिय विधायक भावना दीदी द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है जिससे भुगतान की राशि किसानों के खातों में पहुँच रही है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया जिला-कबीरधाम (छ.ग.) द्वारा आज 20 करोड़ 27 लाख रुपए का भुगतान किसानों के लिए जारी किया गया और शेष राशि का भी भुगतान जल्द किया जाएगा।
इस सौगात के लिए पंडरिया विधानसभा के सभी गन्ना किसानों को बधाई और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सााय जी, माननीय कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी एवं पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का आभार।



