सुशासन तिहार के माध्यम से संडी के पांच किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 21 मई 2025 – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सुशासन तिहार जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर लागू करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड छुईखदान के ग्राम संडी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान पाँच किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें बिसेसर वर्मा, खेलन वर्मा सहित तीन अन्य किसान शामिल हैं।
इन किसानों को अब तीन किस्तों में वार्षिक 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे उनकी खेती-किसानी से जुड़ी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी। लाभान्वित किसानों ने बताया कि खेती में लगातार बढ़ती लागत और सीमित संसाधनों के कारण वे अक्सर उधारी और ब्याज के बोझ तले दब जाते थे। किसान सम्मान निधि के रूप में प्राप्त यह सहयोग उनके लिए एक महत्वपूर्ण राहत है।
बिसेसर वर्मा ने बताया, “हम सालों से खेती कर रहे हैं, लेकिन हर बार धन की तंगी के कारण उधारी लेनी पड़ती थी। अब इस योजना से सीधे खाते में राशि मिलने से खाद, बीज और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद मिलेगी।” वहीं श्री खेलन वर्मा ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री ने किसानों की जरूरतों को समझते हुए जो यह योजना शुरू की है, वह हमारे जैसे छोटे किसानों के लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है।”
सभी विभागो के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का भी त्वरित निराकरण किया गया। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है, जिनकी नीतियों के कारण ग्रामीण अंचलों में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।
सुशासन तिहार न केवल योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम बन रहा है, बल्कि पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाकर शासन की संवेदनशीलता और तत्परता को भी दर्शा रहा है।