बाल विवाह मुक्त अभियान के जागरूकता रथ को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


बाल विवाह मुक्त अभियान के जागरूकता रथ को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क की पार्टनर संस्था कृषक सहयोग संस्थान के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रथ यात्रा का शुभारंभ किया
कृषक सहयोग संस्थान जिला कबीरधाम में बाल विवाह के रोकथाम,बाल अधिकारों और बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए करता है काम
कवर्धा। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क की पार्टनर संस्था कृषक सहयोग संस्थान के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रथ यात्रा का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट परिसर में रथ यात्रा को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषक सहयोग संस्थान के आशु चंद्रवंशी ने बताया कि यह रथ यात्रा संस्था के निदेशक डॉ एचबी सेन के निर्देशन में किया जा रहा है। इस रथ यात्रा का उद्देश्य लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करना और इस कुप्रथा को खत्म करना है। यह रथ यात्रा कबीरधाम जिले के विभिन्न गांवों में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निकला जाएगा।यात्रा के दौरान लोगों को बाल विवाह से संबंधित कानूनों एवं इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि वह कम उम्र में अपने बच्चों एवं आस-पास शादी न होने दें। उन्हें शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा। यात्रा के दौरान लोगों को बाल विवाह के साथ बाल श्रम, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण जैसे मुद्दों पर भी जागरूक किया जाएगा। लोगों को यह भी बताया जाएगा कि शादी के समय लड़के की उम्र 21 एवं लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए। ऐसा नहीं होता तो कानूनी कार्रवाई कर उन्हें 1 लाख का जुर्माना और 2 साल तक की जेल या फिर दोनों ही हो सकते हैं।बाल विवाह और बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी हैं और हमने कबीरधाम जिले के 50 गांव में लगातार बाल विवाह,बाल श्रम, ट्रैफिकिंग, यौन शोषण के खिलाफ़ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है,और आगे भी करते रहेंगे।बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए सबसे बड़े गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी होने के नाते हम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे की दिशा में काम करते रहेंगे। इस दौरान कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक ललित सिन्हा, बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर सहित संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।