उत्तरादेवी साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 02 की प्रत्याशी को जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

उत्तरादेवी साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 02 की प्रत्याशी को जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

उत्तरादेवी साहू को अपार जनसमर्थन – पतंग छाप का ऐतिहासिक जीत तय
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में इस बार चुनावी माहौल पूरी तरह से उत्तरादेवी साहू के पक्ष में नजर आ रहा है। गांव-गांव, गली-गली, चौपालों और बाज़ारों में बस एक ही चर्चा है—”इस बार पतंग छाप!” जनता का अभूतपूर्व समर्थन यह साफ संकेत दे रहा है कि विकास, ईमानदारी और सेवा भाव की जीत सुनिश्चित है।
उत्तरादेवी साहू ने अपने सामाजिक और जनहितकारी कार्यों से जनता का दिल जीता है। उन्होंने हमेशा आमजन की समस्याओं को सुना, समाधान किया और क्षेत्र के विकास के लिए खुद को समर्पित किया। यही कारण है कि जनता ने इस बार ठान लिया है”अबकी बार, पतंग छाप !”
विपक्षी खेमे में मचा हड़कंप!
उत्तरादेवी साहू की बढ़ती लोकप्रियता और जनता का जबरदस्त समर्थन देखकर विपक्षी दलों में अफरा-तफरी मची हुई है। विरोधी उम्मीदवारों के खेमे में निराशा साफ झलक रही है, क्योंकि जनता ने उनके खोखले वादों और चुनावी जुमलों को सिरे से नकार दिया है।
जहां पहले विपक्षी दल अपनी जीत के दावे कर रहे थे, अब वे मौन साधने को मजबूर हैं। कई क्षेत्रों में उनके समर्थक भी पतंग छाप की लहर में शामिल हो रहे हैं। जनता का ये समर्थन साफ दर्शाता है कि विरोधियों की जमीन खिसक चुकी है और क्षेत्र में बदलाव की बयार चल चुकी है।