ग्राम पंचायत छिंदीडीह में सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार हो सकते है बुद्धसिंह कुरचाम
कुई-कुकदुर -आरक्षण सूची जारी होने के बाद ग्राम पंचायत छिंदीडीह में मुक्त आया है बुधसिहं ने कहा कि पंचायत के विकास को अपनी प्राथमिकता के साथ जनता की समस्याओं को दूर करने और ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उनका मानना है कि सही नेतृत्व और मेहनत से ग्राम पंचायत और आने वाले ग्राम में बदलाव लाया जा सकता है।
ग्राम पंचायत छिंदीडीहं के स्थानीय युवा नेता सुनीत परस्ते ने बताया युवा सोंच और नेतृत्व से ही ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल सकती है और लक्ष्य साकार हो सकता है ग्राम के युवाओं में बुधसिहं कुरचाम की उम्मीदवारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है पंचायत के युवाओं में उनके समर्थक की लहर है और सुनीत परस्ते ने बताया ग्राम पंचायत छिंदीडीह मे चुनाव के पुराने नतीजे यह बताते हैं कि गांवों की राजनीति लगातार बदल रही है अब चुनाव दर चुनाव ग्राम पंचायत छिंदीडीहं में शिक्षित युवा प्रत्याशी बुधसिहं कुरचाम को समर्थन देने का अवसर मिलना ग्राम के युवाओं के लिए गर्व की बात है यह निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव का संकेत है ग्राम पंचायत छिंदीडीहं मे इस बार युवाओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखेगा जहां जनता की उम्मीदें और युवा नेतृत्व की नई सोच भविष्य के राजनीति की दिशा तय करेगा।