AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
🟢 एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा, छत्तीसगढ़ शासन, प्रशासन व पुलिस सदैव आपके साथ है।
केसीजी पुलिस द्वारा सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केसीजी पुलिस द्वारा जिले के शहीद पुलिसकर्मी के परिवारों को सम्मानित किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने शहीद परिवार के सदस्यों को साल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया।
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल ने शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के शहीद आर0 निकेश यादव के माता निर्मला बाई यादव एवं पिता पुरषोत्तम यादव व भाई उनि0 (अ) ओकेश यादव को अधिकारियों की देखरेख में सम्मान आमंत्रित कर उन्हें साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। एसपी केसीजी ने शहीद परिवार के सदस्यों से कहा छत्तीसगढ़ शासन, प्रशासन व पुलिस सदैव आपके साथ है। जिला पुलिस परिवार का मुखिया होने के नाते आपकी समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी मेरी है, जब भी कोई समस्या हो तो बेहिचक अपनी समस्या मुझसे साझा करें जिसका यथाशीघ्र तत्काल निराकरण किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवार के सदस्यों से उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम व रक्षित निरीक्षक के.देव राजू सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।