पंडरिया : बाजार चारभाठा की घटना शिक्षा जगत के अमानवीय :-ABVP

पंडरिया : बाजार चारभाठा की घटना शिक्षा जगत के अमानवीय :-ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकताओं ने मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षा मुहैया कराने का मांग किया।

ज्ञात हों की बाजार चारभाठा विकासखंड सहसपुर लोहारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बाजार चारभाठा में पदस्थ शिक्षक अनिल मार्गे द्वारा किया गया कृत्य विद्यार्थी समाज व पालक समाज उद्वेलित हैं।


अभाविप कार्यकर्ता आज कार्यालय में चक्कर लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने प्रदर्शन किया.


पुलिस अधीक्षक, जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी को पास्को बाक्स भेंट कर छात्राओं ने सुरक्षा की गारंटी मांगी.

पास्को बाक्स छात्राओं की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल महाविद्यालय में स्थापित करने का शख्स आदेश के बाद भी ज़िले के विध्यालय महाविद्यालय में पास्को बाक्स का न होना लापरवाही हैं।

गुड टच बैड टच की जानकारी के लिए प्रशासन मुस्तैदी से अभियान लें।


AP न्यूज़ कवर्धा : अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि कबीरधाम का यह पावन भूमि संस्कार अनुशासन और नवाचार की जननी है। वर्तमान पीढ़ी जो स्वर्णिम भारत का भावी भविष्य है। जिस विध्यालय महाविद्यालय को कवर्धा की जनता मंदिर का रूप मानकर पूजा करती है।उन शिक्षण संस्थानों में कुछ महिनों से ऐसी अप्रिय घटनाएं घट रहीं हैं। जिससे विद्यार्थी एवं पालक समाज का मन अशांत हों गया है। जहां संस्कार और शिक्षा की आस लगाकर पालक विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन के लिए भेज रहें हैं वहां पर बालक बालिकाओं को कुछ और पढ़ाया और सिखाया जा रहा है।हाल की घटना जब शोसल मिडिया एंबीशन न्यूज में आई तों प्रशासन और शिक्षा विभाग की सभी पोल खुल गए जिस मार्मिकता से विद्यार्थी अपना दर्द बयां कर रहें हैं। इसके बाद भी कार्यवाही का अभाव होना लाजमी है।
अभाविप इस पुरे घटना का कड़ी तौर पर भर्त्सना करती है।और निकट भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों इसलिए शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग से निम्न मांग करती है:-
1.अनिल माग्रे शिक्षक के ऊपर तत्काल प्रभाव से पास्को एक्ट के तहत् कार्रवाई किया जाएं।

2.प्रत्येक विध्यालय महाविद्यालय के आस पास नियमित गस्त जोकि विभाग को करना ही चाहिए।जिसे प्रभावी रूप से प्रारंभ किया जाएं।

3.घटना में संलिप्त जिन्होंने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं किया उन पुलिस अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई किया जाएं।

4.पास्को बाक्स स्कूलों से गायब है। हैं भी वहां नाममात्र का हैं। विद्यार्थियों के पहुंच से बाहर है। प्रभाव रुप में पास्को की जानकारी देते हुए बाक्स विद्यार्थी पहुंच स्थान पर लगाया जाएं।

5.इस घटना में संलिप्त शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे।
अभाविप ने ज़िला शिक्षा अधिकारी को भी आड़े हाथ लेते हुए। कहां की घटना की शिकायत महिनों से होने के बाद भी आपकी यह चुप्पी निंदनीय है।4 दिसंबर को लिखित आवेदन पर जांच न करना शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से तुषार चन्द्रवंशी गजाधर वर्मा तुलसी यादव रूपेश भट्ट सचिन धुर्वे मानस मिश्रा गोपाल जयसवाल  कालेश्वर निर्मलकर महेंद्र उदय तिवारी दीपक विनायक वर्मा ईश्वर वर्मा परमेश्वर साहू खुशबू शर्मा खुशी मानिकपुरी गोपाल दीपेश परमेश्वर गुरु नारायण एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक भावना ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के साथ उनके लिए गर्म कपड़ों खरीदे

विधायक भावना ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के साथ उनके लिए गर्म कपड़ों खरीदे टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : ऐसे में मेरे परिवार के इन सभी बच्चों के लिए आज उनके मनपसंद गर्म कपड़ों के साथ ठंड से सुरक्षा के लिए और भी बहुत सी शॉपिंग की। इस दौरान […]

You May Like

You cannot copy content of this page