AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
छुईखदान दिनांक 27/11/2024 को आशा हॉस्पिटल में निःसंतान दंपत्ति के लिए आयोजित फ्री शिविर की अपार सफलता के बाद गर्भवती माताओं बहनों के स्वास्थ्य लाभ के लिए हमारा एक छोटा सा प्रयास है।जिसके तत्वाधान में आप सबको खुशी के साथ सूचित किया जा रहा है कि आप सभी में से जिस गर्भवती माताओं बहनों का डिलीवरी डेट नवंबर और दिसंबर महीने में है उन सभी गर्भवती माताओं बहनों का इस रविवार दिनांक 01/12/2024 को सोनोग्राफी फ्री में किया जाएगा। जिसके लिए कॉल करके या वॉट्सएप में मैसेज कर के पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य है।
पंजीयन शुल्क 100/- मात्र।
स्थान – आशा हॉस्पिटल
गंडई रोड लक्ष्मणपुर छुईखदान जिला केसीजी
समय :- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।
प्रसव पीड़ा होने पर सभी सोनोग्राफी कराने वाली गर्भवती माताओं बहनों का हमारे आशा हॉस्पिटल में फ्री में नॉर्मल डिलीवरी करवाया जाता है।
हमारा लक्ष्य केवल आपका सुरक्षित प्रसव और आपके बच्चे का अच्छा स्वास्थ्य है।
पंजीयन इस 7773858555 मोबाइल नंबर में कॉल या वॉट्सएप मैसेज से कर सकते है।