जल जीवन मिशन जनता तक जल नही ठेकेदार को लाभ दिलाने के लिए कर रही काम।
विकास सोनी जिला ब्यूरो कवर्धा:–
लोगों के खेत में एफ एच टी सी बनाकर नियमों को तांक में रख कर दिया जा रहा काम को अंजाम
देवा कंस्ट्रक्शन का पूरा मामला
कवर्धा – जिले में चल रहे जल जीवन मिशन का काम अपने लेट लतीफ के चलते वैसे भी सुर्खियों में है तो वहीं ठेकेदार के द्वारा विभाग की किरकिरी करने का कोई मौका नही छोड़ रही और लाभ का अवसर भुनाने में सभी नियमों को तांक में रखकर काम को अंजाम दिया जा रहा है। पूरा मामला कवर्धा मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी खुटू ग्राम का है जहाँ पर गुणवत्ताहीन पानी टंकी का निर्माण व हितग्राही के खेत पहले से बोर हुआ है और पानी के कनेक्शन है ऐसे स्थान में एफ एच टी सी का निर्माण समझ से परे है। लोगों के निवास में निर्माण कार्य करने को विभाग कहता है यदि कोई व्यक्ति अपने खेत में लगाने को स्थल चयन करता है तो ऐसी स्थिति में जब वहां वह निवास करेगा तो उसे कनेक्शन दिया जाएगा।उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अधिक लाभ के चक्कर में अनावश्यक जगह में एफ एच टी सी का निर्माण कर पी एच ई विभाग को चूना लगाया जा रहा है। इस निर्माण को लेकर विभाग के द्वारा कोई सही जवाब नही दिया गया है। समझ से परे यह है की ठेकेदार का बिल विभाग से जारी कैसे हो जाता है, ठेकेदार और विभाग के बिच में तृतीय पक्ष जांच एजेंसी को नियुक्त किया गया है ताकि सभी कार्य की बराबर जाँच हो सके ऐसे में तृतीय पक्ष जांच एजेंसी की भूमिका ही जांच के दायरे योग्य है जो इन कामों को नजरअंदाज कर कार्य कर रही है।