कवर्धा : कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से महिला के खाते से निकाल लिए 82 हजार रुपये, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
AP न्यूज़ कवर्धा : कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला स्थित एसबीआई बैंक में फर्जी तरीके से कर्मचारियों ने मिलकर महिला खाताधारक के खाते से 82 हजार 200 रुपए निकाल लिए।
कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला स्थित एसबीआई बैंक में फर्जी तरीके से कर्मचारियों ने मिलकर महिला खाताधारक के खाते से 82 हजार 200 रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला मंगली बाई पति केवल सिंह मेरावी उम्र 30 निवासी ग्राम भुरसीपकरी थाना तरेगांव जंगल की शिकायत बाद बोड़ला थाना में एसबीआई कर्मचारी सूरज शर्मा, निशांत कुमार, रोकड अधिकारी सलिल के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
बोड़ला थाना से मिली जानकारी अनुसार, महिला का एसबीआई ब्रांच बोड़ला में नवंबर 2007 से खाता खुला था। इसी बीच 30 नवंबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक रुपये निकाले गए है। इसके बाद महिला ने 19 सितंबर 2024 को ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। 21 नवंबर 2024 को जांच में पता चला कि तत्कालीन पदस्थ आरोपियों ने महिला के निष्क्रय खाता को चालू कर एटीएम जारी कर राशि निकाल ली है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने वाली है।