10 दिसंबर तक चलेगा हमारा शौचालय हमारा सम्मान महाभियान
AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 19 नवंबर 2024//
विश्व शौचालय दिवस—2024 के अवसर पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 के दौरान चलने वाले ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ अभियान से समिति के सदस्यों को मार्गदर्शिका से अवगत कराया गया। बैठक में समिति के सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक चलने वाले ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ कार्यक्रम अंतर्गत जिले में व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों हेतु चिन्हांकित पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किया जाना है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन और ब्लॉक/जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न जल प्रदाय योजना के जल का परीक्षण करना, जिसमें विशेषकर ईकोलाई बैक्टीरिया की उपस्थिति का परीक्षण किया जाना है। साथ ही स्वच्छाग्रहियों—सफाई मित्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु डिग्निटी कैंप का आयोजन कर स्वच्छाग्राहियों को शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देशित किया गया। जिले में ओडीएफ के स्थायित्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत/ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों/कर्मचारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए गए। हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान हेतु शासन के विभिन्न विभागों से समन्वय कर कार्ययोजना का निर्माण यथा स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से हाथ धुलाई एवं स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन, बिहान के स्व-सहायता समूहों, विभागीय अमलों के माध्यम से शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हांकन एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। 10 दिसंबर 2024 के अवसर पर श्रेष्ठ शौचालय (व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय/सामुदायिक शौचालय) पुरस्कार हेतु निर्देशित किया गया, हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान हेतु प्रचार-प्रसार विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने तथा शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत से 02 बेस्ट व्यक्तिगत शौचालय का चुनाव कर हितग्राहियों को सम्मानित करने तथा 2 बेस्ट शौचालय की जानकारी ब्लॉक स्तर पर भेजे जाने हेतु कार्योजना बनाने के निर्देशित किया गया। साथ ही प्रत्येक ब्लॉक से 03 बेस्ट शौचालय के हितग्राहियों को सम्मानित करते हुए उनकी जानकारी जिला स्तर पर भेजे जाने हेतु कहा गया गया। इस बैठक में डीएफओ आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।