धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया

AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने जल, जंगल, जमीन और वनवासी अस्मिता की रक्षा व मातृभूमि को अंग्रेजों की दासता से स्वतंत्र कराने के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया। जनजाति गौरव दिवस केन्द्र की मोदी सरकार ने जनजाति हुतात्माओ स्वतंत्रता सेनानीयों के योगदान को याद करने प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को देश भर में जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता है।इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई रासेयो इकाई एवं अभाविप के संयुक्त तत्वावधान में जनजाति गौरव दिवस मनाना गया।



जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्याम सिंह धुर्वे ने जनजाति समाज के वीर सपूतों की जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं सभा को संबोधित करते हुए तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अंग्रेजों के विरुद्ध स्वाधीनता संग्राम में झारखंड की धरती पर "उलगुलान" क्रांति खड़ा करने वाले, झारखंड की धरती पर अंग्रेजों के चलाये जा रहे मिशनरी षडयंत्र को कुचलने वाले, अपनी मातृभूमि, अपनी संस्कृति, अपने समाज, अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले "धरती आबा" भगवान बिरसा मुंडा जी की पावन जयंती पर कोटि कोटि नमन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम समन्वयक डॉ डीपी चन्द्रवंशी श्याम सिंह बुद्धदेव ट्विंकल केसरवानी एवं अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहें। वहीं अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी नगर सहमंत्री कालेश्वर महेंद्र गोपाल मानस अजय चन्द्रवंशी ईश्वरीय बिरेंद्र बघेल ललित प्रमोद एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्पेशल नीड्स चिल्ड्रन की देश की पहली कब बुलबुल व स्काउट गाइड यूनिट का शुभारंभ

16 नवम्बर। शनिवार को कोरबा में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की देश की पहली कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड यूनिट का शुभारंभ हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव द्वारा विधिवत रूप से यूनिट प्रारंभ करने की घोषणा की गई।इनर व्हील एजुकेशन सोसायटी कोरबा […]

You May Like

You cannot copy content of this page