कवर्धा:- वाटरशेड प्रबंधन अभियान: ग्राम बोदलपानी, जमुनपानी और शीतलपानी में सामुदायिक जल संरक्षण प्रयास।

VIKASH SONI

जल उत्सव अभियान जिला कबीरधाम।

वाटरशेड प्रबंधन अभियान: ग्राम बोदलपानी, जमुनपानी और शीतलपानी में सामुदायिक जल संरक्षण प्रयास।

दिनांक 14 नवंबर 2024 को कबीरधाम जिले के विकासखंड बोडला के ग्राम बोदलपानी, जमुनपानी और शीतलपानी में जल संसाधनों की सफाई और रखरखाव के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह अभियान जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी.एस. राजपूत के मार्गदर्शन में, सहायक अभियंता श्री गोपाल प्रसाद ठाकुर और उप अभियंता श्री टोमन लाल कुंजाम के नेतृत्व में ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जलाशयों, तटबंधों और जलधाराओं की सफाई में अपना सहयोग देते हुए जल संसाधनों की देखभाल और सतत उपयोग को बढ़ावा दिया। श्री ठाकुर ने जल प्रबंधन की महत्ता पर बल देते हुए बताया कि कैसे वाटरशेड प्रबंधन जल की बर्बादी को रोकने और जल संरक्षण में सहायक होता है। उप अभियंता श्री कुंजाम ने ग्रामीणों को जलाशयों की नियमित देखभाल के महत्व को समझाया और इसे क्षेत्र की कृषि और घरेलू जल जरूरतों को पूरा करने में सहायक बताया।

इस कार्यक्रम से जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में अनेक लाभ प्राप्त हुए। सबसे बड़ा लाभ यह रहा कि जलाशयों और जलधाराओं की नियमित सफाई से जल की गुणवत्ता में सुधार हुआ, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। इसके साथ ही, जल संरक्षण के माध्यम से गांव में पानी की उपलब्धता भी बढ़ी है, जो सिंचाई, कृषि और घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी। ग्रामीणों को जल संसाधनों की देखभाल के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना भी इस अभियान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था, जिससे उनकी दिनचर्या में जल के प्रति सतर्कता और सहभागिता बढ़ेगी।

ग्राम बोदलपानी, जमुनपानी और शीतलपानी के निवासियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सार्थक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और कार्यपालन अभियंता श्री डी.एस.राजपूत के निर्देशानुसार सभी ग्रामीणों को जल संसाधनों की देखभाल में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया गया और प्रोत्साहित किया गया। इस प्रयास ने ग्रामीणों में जल संरक्षण की महत्ता को समझाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे उनके जीवन में स्थायी और सकारात्मक बदलाव की संभावनाएं बढ़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया बिरकोना संकुल के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में बाल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभाओं […]

You May Like

You cannot copy content of this page