तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का गठन किया गया
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का गठन किया गया।
AP न्यूज़ पंडरिया : तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का गठन किया गया। पंडरिया-बोड़ला के जनपद पंचायत परिसर में रविवार दोपहर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।दीपक ठाकुर ने कर्मचारी हित में कार्य करने के लिए सशक्त संघ की आवश्यकता बताई।
बैठक में बोड़ला तहसील व ब्लाक इकाई के गठन पर चर्चा कर पदाधिकारी मनोनीत किये।जिसमें योगेश्वर दास मानिकपुरी बोड़ला तहसील शाखा अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा सगनु राम धुर्वे को ब्लाक अश्य्क्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष साहू,प्रफुल्ल बिसेन,मोहन राजपूत,शत्रुहन डड़सेना,केडी वैष्णव,रामानुज यादव,अशोक कुमार,रामकुमार डहरिया,टीकाराम तिलकवार, विदेशी राम,महादेव पाटिल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।