ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने ग्रामीण को मारी टक्कर, युवक को किया रायपुर रेफर.. तबियत नाजुक
पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने ग्रामीण को मारी टक्कर, युवक को किया रायपुर रेफर.. तबियत नाजुक
AP न्यूज़ पंडरिया : बोड़ला थाना के मानिकपुर चौक में पंडरिया SDM संदीप ठाकुर के सरकारी वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया।
जानकारी अनुसार मानिकपुर के राइस मिलर संतोष चंद्रवंशी को पंडरिया SDM संदीप ठाकुर के सरकारी वाहन ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है। इस हादसे में युवक का एक पैर कट गया है। इस घटना के बाद घायल को तत्काल रायपुर रेफर किया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया है। मौके पर पुलिस मौजूद थे.