कवर्धा में अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकारी कामकाज प्रभावित
कवर्धा में अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकारी कामकाज प्रभावित
AP न्यूज़ कवर्धा : जिले के स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे जमीन रजिस्ट्री कार्य प्रभावित हो रहा है
जिले के स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस हड़ताल से कबीरधाम जिले में स्टाम्प संबंधी सभी कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है. साथ ही शासन को भी हर रोज करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है.
प्रतिदिन करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान : अपनी इन 8 सूत्रीय मांग को लेकर कबीरधाम जिले के सभी स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज से संबंधित कार्य पूरी तरह से चरमरा गई है. पिछले दो दिनों से जमीन रजिस्टार ऑफिस में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है. इससे राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है.
पंजीयन ऑफिस में पसरा सन्नाटा : वहीं, पंजीयन ऑफिस में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर और ग्रामीण इलाके से लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने स्टांप खरीदने और अपने अन्य दस्तावेजों को तैयार करने कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन किसी भी प्रकार का काम नहीं होने से उन्हें बेरंग वापस लौटना पड़ रहा है.