ChhattisgarhINDIAखास-खबर
प्रभारी मंत्री से मिले जिला युवा मुसलिम समाज के अध्यक्ष नदीम मेमन
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला KCG के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन से मिलकर मुसलिम समाज के लिए विभिन्न मांगों को रखा सामने खैरागढ़ छुईखदान गंडाई जिले मे लगभग 20000 (बीस हजार) मुसलिम निवासरत है। जिनके लिए मुसलिम भवन की अति आवश्यकता है व खैरागढ़ मुस्लिम कब्रिस्तान मे बोरिंग , पाइप लाइन व CC रोड निर्माण कार्य कराने हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की इस दौरान नदीम मेमन के साथ अल्ताफ अली, अयूब सोलंकी, राजा सोलंकी, जावेद खान, ज़ाहिद अली, वसीम खान, एहतेशाम खान, नजिम सोलंकी, शेख ज़ाहिद, अमीन खान, अकरम मेमन, इजहार खान, उस्मान सोलंकी आदि उपस्थित थे।