ChhattisgarhINDIAखास-खबर
खैरागढ़ में कल भव्य रूप से मनाई जाएगी गुरु बालकदास की जयंती, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे – गुरु खुशवंत
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास के पुत्र गुरु बालकदास की जयंती के उपलक्ष्य में कल 29 सितंबर दिन रविवार को, राजा गुरु बालकदास समिति के तत्वाधान में खैरागढ़ में भव्य रूप से मनाया जायेगा जयंती कार्यक्रम। कार्यक्रम में सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत (विधायक आरंग) एवं समस्त सतनामी समाज की उपस्तिथि में कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम में गुरु बालकदास की झांकी को पंथी व अखाड़ा के साथ समाज के लोग रैली के रूप में दोपहर 2 बजे स्व दिलीप सिंह मंगल भवन से निकल कर खैरागढ़ नगर भ्रमण कर पुनः दिलीप सिंह मंगल भवन पहुंचेगी। जिसके बाद गुरु खुशवंत सभा को संबोधित करेंगे।