महतारी वंदन योजना: सफलता की कहानी नीरू की जुबानी
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
महतारी वंदन योजना ने बदली जिंदगी:नीरू निषाद
.खैरागढ़ 22 सितंबर 2024// खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के सफल क्रियान्वयन से लोगों के जीवन स्तर में तेजी से सुधार हो रहा है। सिविल लाइन खैरागढ़ में अपने पति के साथ छोटे से होटल चलाने वाली नीरू निषाद बताती है कि उनके घर के छः सदस्यीय परिवार को सिर्फ एक छोटे से होटल के भरोसे परिवार चलाने में काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था,क्योंकि घर के छोटे छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ, चिकत्सा और अन्य खर्चे इतने हो जाते थे कि वे चाहकर भी न तो परिवार के लिए और न ही होटल के लिए कुछ भी आर्थिक मदद कर पा रही थी, किंतु जब से प्रदेश की साय सरकार ने मेरे खाते में महतारी वंदन का पैसा डालना शुरू किया, सच कहूं तो इससे मेरी जिंदगी ही बदल गई, मेरे घर के बच्चों को अब मैं अच्छी शिक्षा दे पा रही हूं, महतारी वंदन की राशि से मैं थोड़ा थोड़ा पैसा इकट्ठा करके अपने होटल में ग्राहकों के लिए भोजन भी बनाना शुरू कर दिया है, इससे मेरे परिवार की आमदनी और बढ़ गई है। मैं प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय जी की आभारी हूं, उनके छोटे से किंतु अमूल्य सहयोग से मेरे परिवार की जिंदगी में चमक आ गई है।