कवर्धा:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुहँ से न्याय शब्द शोभा नही देता हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देना इनकी फितर में शामिल है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुहँ से न्याय शब्द शोभा नही देता हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देना इनकी फितर में शामिल है।
लोहारिडीह मामले में साजा विधायक ईश्वर साहू ने भूपेश बघेल पर बोला जमकर हमला-मेरे पुत्र की हत्या भूपेश बघेल के कानून व्यवस्था और तुष्टिकरण का जीवंत उदहारण है*
कवर्धा – साजा विधायक ईश्वर साहू ने लोहारीडीह के घटना पर स्थानीय सर्किट हॉउस में पत्रकार वार्ता कर भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला . उन्होंने कहा लोहारीडीह के घटना के विषय में सभी जानते है कैसे आपसी व्मन्स्य ने इतना बड़ा रूप ले लिया. लोहारीडीह की घटना में जो भी पीड़ित परिवार है सभी के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त करते है किसी भी समाज में ऐसा द्वदं न हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते है . इन सब के बीच पीड़ित परिवार को कैसे राहत मिले कैसे सदभाव का माहोल गाँव में फिर से हो विष्णुदेव सरकार इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर रहे है .इसके इतर कांग्रेस पार्टी और उनके नेता संवेदनशील विषय पर राजनीती कर रहे है . 5 वर्ष भूपेश बघेल जी छग में मुख्यमंत्री रहते हुए ऐसे अनेक घटनाओं पर चुप्पी साधे आरोपियों को सरक्षण देते रहे है . उन्होंने स्वयं राज्य के मुखिया के रूप में कभी भी संवेदना नही दिखाई उनके मुह से न्याय शब्द ही बैमानी लगती है . भूपेश सरकार में कानून व्यवस्था कैसी थी ये सब जानते है मेरे पुत्र की माबलीचिंग कर हत्या इसका भूपेश बघेल के सरकार के कानून व्यवस्था का जीवंत उदहारण है । निश्चित रूप से घटना घटी है इससे पूरा समाज दुःखी है स्थानीय विधायक और गृह मंत्री विजय जी पूरी संवेनशीलता के साथ सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े है । सरकार ने पूरे मामले पर न्यायिक जाँच के आदेश दिए है । सरकार की नीयत एकदम साफ है । निर्दोषों पर कार्यवाही नही होगी और दोषी जो भी होंगे उन पर कार्यवाही होगी ।
उन्होंने कहा जिनके घर शीशे के होते है दुसरो के घर मे पत्थर नही मारा करते । काँग्रेस सरकार और उनके मुखिया भूपेश बघेल ने भिलाई में भारत माता की जय बोलने पर जब एक सिक्ख भाई की हत्या होती है तब,कवर्धा झंडा विवाद हो या फिर मेरे पुत्र की माबलीचिंग कर हत्या हो किसी भी विषय पर पीड़ितों को न्याय नही मिला । ये भारतीय जनता पार्टी विष्णुदेव की संवेनशील सरकार है कोई भी दोषी बख्से नही जायेंगे । भूपेश बघेल जी 15 साल प्रतीक्षा के बाद आये और अपने कर्मो के चलते 5 साल में चले गए इसी बात का बौखलाहट है । अब छटपटा रहे है ।
प्रेस वार्ता में मौजूद जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा अलग अलग घटना में तीन मौते हुई है समाज ने सभी घटनाओं पर उच्चस्तरीय जाँच और कार्यवाही की मांग की है इस पर सरकार ने निर्णय लेते हुए कुछ कार्यवाही भी की है एडिशनल एस पी सहित 3 पुलिस कर्मी निलंबित किया गया है । जिले के कलेक्टर एसपी भी हटा दिए गए है पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया गया है । अब न्यायिक जाँच भी करवाया जा रहा है जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी । तीनो घटना साहू समाज से है इस पर दुःखद परिस्थितियों में राजनीति नही होनी चाहिए ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू,कैलाश चंद्रवंशी, रामविलास चंद्रवंशी ,श्रीकान्त उपाध्याय उपस्थित रहे ।