हाई स्कूल नेऊर में किया गया सायकल वितरण
कुई-कुकदूर – पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेऊर के शासकीय हाईस्कूल में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत विद्यालय की छात्राओं को सायकल प्रदान किया गया।
“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान में सरस्वती सायकल योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। शिक्षा ग्रहण करने एवं विद्यालय आने-जाने हेतु आवागमन की बाध्यता दूर होने से बेटियों में भी एक नया आत्मविश्वास आया है वहीं शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहन भी मिल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा कुई कुकदुर मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता बहादुर सोनी, नारायण माठले अध्यक्ष जनभागीदारी समिति हाईस्कूल नेऊर, रामभजन माठले, श्रीमती पार्वती सुनहले उपसरपंच, कृष्णा मरावी शिक्षक गण बामदेव राज, राजेश ठाकुर, आनंद सोनी, पुष्कर जायसवाल, अंजना ग्रेसकिसपोट्टा छात्र छात्राओं सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।