खैरागढ़ : विकासखंड के ग्राम झीकादाह में हरियाली बहिनी कार्यक्रम मां बमलेश्वरी जनहितकारी समिति राजनांदगांव द्वारा आयोजित
खैरागढ़ : विकासखंड के ग्राम झीकादाह में हरियाली बहिनी कार्यक्रम मां बमलेश्वरी जनहितकारी समिति राजनांदगांव द्वारा आयोजित हुआ. जिसमे बतौर मेंटर जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने पहुंच कर महिलाओं को प्रेरित किया. प्रकृति, वातावरण, लाभदायी इस कार्य को अपनाने के लिए बहनों को धन्यवाद देते हुए अत्यंत सराहनीय बताया. अभियान के संयोजक शिवकुमार देवांगन द्वारा फलदार आम इत्यादि के पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.
विप्लव ने कहा कि पौधे लगाने से कहीं अधिक उनका संरक्षण सुनिश्चित करें. हमारे ग्राम की महिलाएं अपने खाली पड़त भूमि, मेढ़ आदि जमीन का सदुपयोग कर फलदार पौधारोपण कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध एवं अपने लिए फलदार फल पौधे के साथ रोजगार का भी रास्ता प्रशस्त होता है.
इस अभियान के द्वारा में ग्राम की दसरी बाई, मीराबाई, गंगोत्री बंजारे, नीति साहू, उषा साहू, सुमन साहू, सीता साहू के यहां पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में अंचल के समाजसेवी टीमन साहू, दीपेश सिन्हा तथा ग्राम के हरियाली बहिनी सुमन, ग्राम के पंचगण गणपत साहू, निराला, विश्वास साहू, रविशंकर बंजारे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.