ChhattisgarhINDIAखास-खबर

केसीजी यातायात पुलिस ने किया “समर्थ” अभियान के तहत खैरागढ़ न्यू बस स्टैंड मे लगाया यात्री बसों का निरीक्षण शिविर।

शिविर में यातायात खेरागढ़ और आरटीओ विभाग राजनांदगांव के अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा किया गया निरीक्षण।

↔️ 50 यात्री बसों का दस्तावेजी, भौतिक औचक निरीक्षण किया गया।

▶️ निरीक्षण दौरान 50 यात्री बसो के दस्तावेज,किराया सूची,अग्निशामक यंत्र,फर्स्ट एड बॉक्स एवं मेकेनिकल कल पुर्जों सहित ड्राइवर कंडक्टर वर्दी की गई जांच।

↔️बस कंडक्टरो को यात्रियों के सफर दौरान महिलाओं एवं दिव्यांगो के सीट आरक्षित कर उनके बैठने एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

↔️ मैकेनिक द्वारा किया गया बसों के मेकेनिकल कल पुर्जों की भौतिक जांच।

. पुलिस अधीक्षक केसीजी  त्रिलोक बंसल (भापुसे0)के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी  लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे जिले मे ‘‘समर्थ’’ अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार न्यू बस स्टैंड खेरागढ़ में समर्थ अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर यात्री बसो को चैक किया गया चेकिंग दौरान50 बसो के समस्त दस्तावेजों को चेक किया गया साथ बसों में यात्री की सुविधा एवम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशामक यंत्र ,यात्री किराया की सूची ,प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की उपलब्धता/अनुपलब्धता को चेक किया गया । निरीक्षण दौरान बस ओके ड्राइवर और कंडक्टर को नेम प्लेट सहित वर्दी लगाने हिदायत दी गई। बस कंडक्टरो को यात्रियों के सफर दौरान महिलाओं एवं दिव्यांगो के सीट आरक्षित कर उनके बैठने एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निशा के दौरान बड़ी गाड़ियों के मकैनिक को बुलाकर सभी बसों का मेकेनिकल कल पुर्जों का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें एयर, ऑयल प्रेशर , टायर की स्थिति,की जांच की गई, एवं ड्राइवरों को बस चलाने के पूर्व सभी मेकेनिकल कलपुर्जों , ब्रेक आदि की जांच कराने के पश्चात ही गाड़ी चलाने की हिदायत दी गई। निरीक्षण दौरान 8 बसों के ऊपर चालानी कार्यवाही भी की गई।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिलोक बंसल के समर्थ अभियान के संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए यातायात स्टाफ के माध्यम से नागरिकों से अपील की है की यातायात चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना देवे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page