ChhattisgarhINDIAखास-खबर
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 12 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम होगा आयोजित
AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG
खैरागढ़ 10 अगस्त 2024// भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ”विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र” की थीम पर 12 अगस्त 2024 को प्रातः 9.00 बजे जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, आई.टी. आई, पालिटेक्निक पब्लिक संस्थाओं एवं सभी शासकीय कार्यालय में नशामुक्ति हेतु शपथ कराया जाएगा। इस दौरान सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में कम्पीटिशन, सेमिनार वर्कशाप, मानव श्रृंखला, छात्रो कि रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी होगा। अभियान के लिए परियोजना निर्देशक जिला ग्रामीण विकस प्रशासन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है