ChhattisgarhINDIAखास-खबर
शासकीय हाई स्कूल आमगाव मे बालिकाओ को सायकल वितरण किया गया
AP NEWS AAP KI VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG
दिनांक 8/08/2024 दिन गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल आमगांव विकासखंड छुईखदान जिला के सी जी में कक्षा नवमी के 39 छात्राओं को निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत सायकल वितरण किया गया।
सायकल पाते ही बालिकाओ के चहरे खिल उठे
शाला विकास समिति के अध्यक्ष साहेबलाल पटेल , प्राचार्य भगवानी प्रसाद धुर्वे, संस्था के सभी शिक्षक,संकुल समन्वयक शिवकुमार खुसरो, विधायक प्रतिनिधि सुखीराम पटेल ,सभी smdc सदस्य, एवम पूर्व अध्यक्ष श्री भारत जामेवर , सरपंच, पंचों एवम पूर्व सरपंच प्रतिनिधी रामजी ठाकरे ,ग्राम प्रमुख अमोल पटेल , सभी पालक, एंव सभी शिक्षकों कि उपस्थिति में छात्राओं को गुलाल तिलक लगाकर स्वागत कर सायकल वितरण किया गया ।