छत्तीसगढ़ी के खास व्यंजनों में से हैं चावंल की चीला, भजिया, रोटी, फरहा और साथ में टमाटर की चटनी छत्तीसगढ़ी के प्रमुख एवं मनपसंद नाश्तो में से एक



छत्तीसगढ़ी के खास व्यंजनों में से हैं चावंल की चीला, भजिया, रोटी, फरहा और साथ में टमाटर की चटनी है छत्तीसगढ़ी के प्रमुख एवं मनपसंद नाश्तो में से एक
रोज सुबह- शाम को छत्तीसगढ़ के प्रायः घरो में अक्सर नाश्ते में चावल की रोटी, चीला या भजिया का नाश्ता बनाया जाता है,जैसा कि हम सभी को पता है कि हमारे छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है । और शायद इसी कारण यहां बहुत से व्यंजन में चावल का उपयोग किया जाता है।
चावल का चीला, रोटी , चावल का भजिया और चावल से बहुत सारे आइटम जो बनते हैं वह हम सभी को बहुत अच्छे लगते हैं और हम सब खाकर बहुत खुश हो जाते हैं कि हमने कुछ अच्छा खाया है करके और ऐसा स्वादिष्ट नाश्ता हर किसी को पसंद आता है और यह बहुत ही कम तेल में चीला, फरहा, भजिया और रोटी बनती है । और सच मानिये खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होती है, चावल के चीला और रोटी को गुड़, आचार, टमाटर की चटनी, दूध और चाय के साथ भी खा सकते हैं, आप भी अपना अनुभव हमसे साझा कीजिए।