विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेंद्र डडसेना ने किया स्कूलों का निरिक्षण, शिक्षा सप्ताह पर काम करते मिले शिक्षक



विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेंद्र डडसेना ने किया स्कूलों का निरिक्षण, शिक्षा सप्ताह पर काम करते मिले शिक्षक
छुईखदान: दिनांक 27/07/2024 दिन शनिवार बेगलेस डे वा शिक्षा सप्ताह का छठवां दिन सुबह सात बजे से रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान ने आकस्मिक विभिन्न स्कूलों का निरिक्षण किया। बेगलेस डे होने के कारण बच्चे बस्ता बिना स्कूलों में दिखे । सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति के साथ शिक्षा सप्ताह पर इको क्लब बाल सभा एवं बाल केबिनेट का गठन वा शपथ ग्रहण कराते मिले। निरीक्षण के दौरान क्रमशः पूर्व माध्यमिक शाला भोरमपूर, प्राथमिक शाला चकनार, नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कृतबांस , प्राथमिक शाला बिरखा का निरिक्षण किया गया। बच्चों के साथ पूर्व माध्यमिक शाला भोरमपूर में वृक्षारोपण किये, चकनार में बच्चों के साथ खेल खेलें, पूर्व माध्यमिक शाला नवीन गंडई में बच्चों द्वारा बनाए जा रहे रंगोली एवं मेहंदी लगा रहे बच्चों को शाबासी दिये।पूर्व माध्यमिक शाला कृतबांस में शिक्षिका के शैक्षिक अभिरुचि नहीं दिखाने के संबंध में मिले बच्चों की शिकायत पर समझाईस एवं चेतावनी दिए।