स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुसरो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिंदी माध्यम स्कूल गंडई में एक वृक्ष माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया
स्वर्गीय लाल मूरत से खुसरो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिंदी माध्यम स्कूल गंडई में एक वृक्ष माँ के नाम का वृक्षारोपण किया गया। जहां प्राचार्य पवन दरिया ने उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं पालकगण को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के बारे में कहा कि मनुष्य और पर्यावरण एक दूसरे के अभिन्न अंग है , पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। जीने के लिए जिस हवा, पानी, खाद्य की जरूरत होती है, वह पर्यावरण की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारे आसपास का वातावरण पेड़-पौधे, नदी, जंगल, जमीन और पहाड़ आदि से घिरा है। इसी को तो प्रकृति कहते हैं। इसी प्रकृति से हम बहुत कुछ लेते हैं, लेकिन बदले में हम प्रकृति को क्या देते हैं ? अगर ध्यान देंगे तो दशकों से हम प्रकृति को सिर्फ प्रदूषित कर रहे हैं। पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं। जंगलों को काटना, नदियों को गंदा करना, वातावरण को प्रदूषित करना आदि के कारण हम प्रकृति का अस्तित्व खत्म करने के साथ ही अपने जीवन और आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक वातावरण बना रहे हैं। ऐसे में छोटे छोटे प्रयास करके हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। हम सभी को कम से कम एक-एक वृक्ष लगाना चाहिए एवं उनके देखभाल कर उसपर अधिक ध्यान देकर हमें छोटे से पौधे को पेड़ बनाने में सहयोग प्रदान करना हम सभी का ज़िम्मेदारी होना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में विश्वराज ताम्रकार, अर्चनाराज ताम्रकार, दीपा साहू, मृदुला ताम्रकार एवं अन्य पालकगण उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जसवीर सिंह, स्मिता दास ,रामकुमार, दुर्गेश सेन, मनीज दास, प्रिंकेश कश्यप, शुभम सिंह , ज्योति पोर्ते, ममता सोनी का योगदान प्रमुख रहा।