युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने दूधाधारी रायपुर मठाधीश महंत राम सुंदर वैष्णव जी से भेंट कर आशीर्वाद लिए
युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने दूधाधारी रायपुर मठाधीश महंत राम सुंदर वैष्णव जी से भेंट कर आशीर्वाद लिए
AP न्यूज़ पंडरिया : दिनांक 4 जुलाई को अपने रायपुर प्रवास के दौरान युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने दूधाधारी रायपुर मठ के महंत श्री राम सुंदरदास वैष्णव जी से शिष्टाचार भेंट कर श्रीफ़ल भेंट कर आशीर्वाद लिए इस बीच युवा नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर महंत जी को कुंडा आने का आमंत्रण दिए और महंत जी ने कुंडा आने का आमंत्रण सह-स्वीकार किए ।
रायपुर प्रवास के दौरान ही इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से भेंट मुलाक़ात कर किसानो के पक्ष मे बात कर आगामी मानसून सत्र के लिए विधानसभा में किसानो पक्ष में सवाल करने का आग्रह किए । पंडरिया में लगातार बिजली कटोती , बिजली दर में बढ़ोतरी , किसानो के खाद बीज में कालाबाज़ारी , जैसे प्रमुख बातों को विधानसभा में उठाने का निवेदन किए इस अवसर पर कवर्धा शहर से वरिष्ठ कांग्रेसी और पत्रकार श्री मुकुल माधव कश्यप जी और तुकेश्वर साहू जी उपस्थित थे.