कवर्धा पंडरिया:- HDFC बैंक के प्रबंधक ने अपने ही स्टॉप के साथ हाथापाई कर गाली गलोच देकर जान से मार देने की धमकी दिया

कवर्धा पंडरिया:- HDFC बैंक के प्रबंधक ने अपने ही स्टॉप के साथ हाथापाई कर गाली गलोच देकर जान से मार देने की धमकी दिया
AP न्यूज़ कवर्धा : विशेष चौहान ने पंडरिया थाना में किया HDFC बैंक प्रबंधक के ऊपर किया FIR दर्ज। बैंक मैनेजर पन्नालाल शर्मा एचडीएफसी बैंक पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा बैंक स्टॉप विशेष चौहान को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्ते से मारपीट करने प्रथम द्धष्टियान से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 296,115(2), 351(2), भा.न्या.सं. का पाया गया।
शाखा प्रबंधक द्वारा गाली गलौच और जान से मारने धमकी दिया गया जिससे विशेष चौहान माता हर्षिदा चौहान उम्र 31 वर्ष, निवासी पंडरिया रेस्ट हाउस लोरमी रोड के पास निवासरत है। जो वर्तमान में HDFC Bank पंडरिया में PB Authoriser के पद पर कार्यरत है ।आज दिनांक 03/07/2024 को 09:15AM पर डयूटी पर HDFC Bank पहुँचा तो शाखा प्रबंधक पन्ना लाला शर्मा द्वारा मुझे बैंक संबन्धी दस्तावेज को लेकर कवर्धा जाने को बोलने पर मैं बोला की पिछले बार मुझे भेजा गया था, इस बार किसी दूसरे को भेज दो बताने पर शाखा प्रबंधक पन्ना लाल शर्मा द्वारा गाली (माँ, बहन को लेकर गाली दी, मां बहन का देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिसे मैं अपने मोबाईल फोन से रिकार्ड करने की कोशिश किया तो मेरे गले को पकड़ कर मेरे गाल पर थप्पड़ मारा व मोबाईल को जमीन में पटककर तोड़ने की कोशिश किया जिससे मेरा चश्मा भी जमीन में टूटकर गिर गया यह सभी घटना मेरे I-Phone में रिकार्ड हुआ है.
मेरे I-Phone को नहीं टूटने पर वासरूम में ले जाकर फ्लश किया है, शाखा प्रबंधक पन्ना लाल शर्मा द्वारा मेरे साथ गाली गलौच और मारपीट करने के दौरान उपस्थित बैंक स्टाफ को बैंक में लगे CCTV Camera और light को बंद करने कहा गया शाखा प्रबंधक पन्ना लाल शर्मा पर कार्यवाही की जाए ताकि यह घटना स्टॉप के किसी के साथ दोबारा न हो।
अब देखना यह है की कार्यवाही कब तक होती है। और बैंक प्रबंधक का बैंक के खाता धारकों के साथ भी अभद्र पूर्ण व्यवहार करते है। लेकिन यह बात को कोई बोलने वाला नहीं है। कई लोगो के साथ इसका विवाद की स्थिति बन जाती है। विवाद न हो करके स्टॉप के द्वारा ही समझाइश दिया जाता है।