कवर्धा : एक बार फिर दिखा डायरिया का कहर, 30 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
कवर्धा : एक बार फिर दिखा डायरिया का कहर, 30 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
कबीरधाम जिले में एक बार फिर से डायरिया का कहर सामने आया है। मामला ग्राम बहरमुड़ा का है, जहां करीब 30 ग्रामीण बीमार है। जानकारी अनुसार गांव में पानी सप्लाई का पाइप लाइन लीकेज था, जो नाली से होकर लोगों के घर तक पहुंचा था। इसी के पानी को पीने से लोग बीमार हो गए हैं।
गांव में एक साथ 30 लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची हुई है। राहत की बात है कि 30 लोग ज्यादा गंभीर नहीं है। इस मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है, मौके पर स्वास्थ्य विभाग व पीएचई की टीम को भेजी गई है। गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व साफ-सफाई व घर में जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
इसके अलावा पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है, जिसकी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि कबीरधाम जिले में बीते दो माह के भीतर डायरिया के मामले सबसे ज्यादा सामने आए है। इसमें ग्राम दैहानडीह, कोयलारी समेत अन्य जगह में इस तरह के मामले सामने आ चुके है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अभी तक किसी भी व्यक्ति की डायरिया से मौत नही हुई है। पूर्व में जिन लोगों की मौत हुई थी, वे पहले से ही बीमार व बुजुर्ग थे।