सोमनापुर मे स्वीप के तहत विविध स्पर्धा का आयोजन

सोमनापुर मे स्वीप के तहत विविध स्पर्धा का आयोजन

पंडरिया – विकासखण्ड पंडरिया के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र मे स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गांव में विभिन्न प्रकार की निरंतर गतिविधियां अयोजित की जा रही है। इसके अन्तर्गत आज विद्यार्थियो द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया एवम पोस्टर ,चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान विद्यार्थियो ने मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग बिरंगे पोस्टर बनाकर आम लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।
मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य संतोष कुमार साहू के द्वारा मतदाता एवम् आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों मे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की । इन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतू अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा सभी को मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित करने कहा। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता ज्योति ध्रुव, योगेश कुमार गुरू दीवान, शकून पाटले, सीएसी एस पी डडसेना,प्रधान पाठक पवन कुमार चांदसे, बी आर बांधकर, रामायण, कमल कुमार,राजेश, रमेश, राज कुमार ध्रुव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू पटेल, सीमा पटेल एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।