विधायक श्रीमती भावना बोहरा के निरंतर प्रयास से गन्ना किसानों की दूसरी किश्त जारी

पंडरिया-पंडरिया शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों के बकाया राशि के भुगतान के लिए विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में प्रमुखता से विषय को उठाया और ध्यानाकर्षण करते हुए किसानों को बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की थी. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह 15 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि किसानों के भुगतान हेतु जारी की गई थी जिससे उन्हें 17 दिसंबर 2023 तक पूर्ण भुगतान किया गया।
विधायक भावना बोहरा के लगातार प्रयासों से आज पुनः किसानों के शेष बकाया राशि के भुगतान के लिए आज लगभग 14 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया जिससे किसानों को 18 दिसंबर 2023 से 03 जनवरी 2024 तक का बकाया भुगतान किया गया और बाकी शेष राशि का भी जल्द ही भुगतान किया जाएगा.
किसानों को हो रही समस्या के प्रति संवेदनशील विधायक भावना बोहरा द्वारा सार्थक प्रयास निरंतर जारी है और आज हुए भुगतान से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बकाया भुगतान से उन्हें आर्थिक समस्या हो रही थी। बकाया राशि जारी होने पर किसानों में खूशी दिखाई दे रही है।
