
24 सालों तक बेटी का रेप, पैदा हुए 7 बच्चे, डरा देगी रिहा हो रहे ‘हैवान पिता’ की कहानी
दुनिया में एक से बढ़कर एक खूंखार और हैवान अपराधी हुए हैं, जिनके अपराधों को जानकर रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक दरिंदा था ऑस्ट्रिया के एम्स्टेटन का जोसेफ फ्रिट्जल (Josef Fritzl), जिसके घिनौने अपराध की चर्चा दुनियाभर में हुई.
दरअसल, जोसेफ फ्रिट्जल ने अपनी ही बेटी एलिजाबेथ फ्रिट्जल (Elisabeth Fritzl) को कुल 24 सालों तक एक कैदखाने में कैद रखा और उसके साथ रेप किया. इस दौरान एलिजाबेथ अपने ही पिता के सात बच्चों की मां बनी.
बेटी को 24 सालों तक सेक्स स्लेव बनाए रखने और उसे टॉर्चर करने के जोसेफ के पापों का घड़ा 2009 में फूटा और उसे उम्र कैद की सजा हुई. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजा अपडेट ये है कि ‘अब वह समाज के लिए खतरा नहीं है’ मानकर उसे अब 16 साल बाद जेल से रिहा किया जा सकता है.
बेटी का हजारों बार बलात्कार, 7 बच्चों का जन्म
जोसेफ ने अपनी बेटी एलिज़ाबेथ को 18 साल की उम्र से लेकर 42 साल की उम्र तक एक तहखाने में बंद रखा. उसने हजारों बार उसका बलात्कार किया जिससे उसने अपने ही पिता के 7 बच्चों को जन्म दिया.