यौन उत्पीडन मामले में आरोपी को फांसी हों, मासूम बच्ची को 10 करोड़ राशि प्रदान करें छत्तीसगढ़ शासन

यौन उत्पीडन मामले में आरोपी को फांसी हों, मासूम बच्ची को 10 करोड़ राशि प्रदान करें छत्तीसगढ़ शासन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने पांडातराई नगर बस स्टैंड चौक पर पुतला दहन करतें हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
अभाविप नगर मंत्री तुलसी कुमार यादव जी ने बताया की गुरुकुल पब्लिक स्कूल महाराजपुर में घटित अप्रिय घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। अभाविप कार्यकर्ताओं सहित पुरे प्रदेश में इस घटनाक्रम के प्रति रोष व्याप्त है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न घंटे इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी को तुरंत फांसी की सजा सुनाई जाएं।
सरोजनी चन्द्रवंशी जी ने बताया की बेटियां आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।इसका मुख्य कारण कानून व्यवस्था में कोताही हैं। शासन प्रशासन विद्यार्थियों के प्रति कितनी सजग है वह जग जाहिर है।
प्रिया पांडेय ने कहा कि 04 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना मानवता पर प्रहार हैं। महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ नारी शक्ति कभी सहन नहीं करेगी। अपराधियों सहित कवर्धा पुलिस अधीक्षक स्कूल प्रबंधन के ऊपर तुरंत प्राथमिकता दर्ज़ करतें हुए जेल भेजें।
अभाविप जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि आरोपी को फांसी हों और पीड़िता को छत्तीसगढ़ सरकार 10 करोड़ की मुआवजा राशि प्रदान करें। जिससे बच्ची का भविष्य संवर सकें।इस मामले में जरा सी कोताही व्यापक छात्र आंदोलन को न्यौता देंगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री तुलसी यादव नगर सह मंत्री राकेश चमन अजय मिथलेश निकिता प्रिया मुकेश हिरेंद्र बिट्टू विजय गोपी हेमत सरोजनी वैशाली ट्विंकल खेमलाल मानस नरोत्तम संगीता एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।