ChhattisgarhKabirdham

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हुआ सतनाम संगोष्ठी का आयोजन

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हुआ सतनाम संगोष्ठी का आयोजन

कवर्धा। अ.जा.शास.सेवक संघ और जिला सतनामी समाज-कबीरधाम के संयुक्त संयोजकत्व में गुरुपर्व गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश स्तरीय सतनाम संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय कवर्धा के गुरु घासीदास गुरुद्वारा में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व जाति वर्ग के कवि साहित्यकार शामिल रहे। गुरू बाबा के श्री चरणों में सभी ने अपने शब्द भाव अर्पित किए। सामाजिक राजनीतिक साहित्यिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक आर्थिक शैक्षणिक कृषि वानिकी आदि क्षेत्रों में गुरु घासीदास बाबा जी ने न केवल अपनी बातें कही है बल्कि परिणाममूलक सप्रमाण चमत्कारिक कार्य किए हैं। लोक हित के उनके कार्य, उनकी वाणी वर्तमान पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उपदेश व संदेश बन चुके हैं।

प्रति वर्ष 18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। जयंती के पावन अवसर पर इस तरह के बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन इसीलिए किया जाता है ताकि गुरु घासीदास बाबा जी के कार्य, उनकी वाणी, उनके उपदेश संदेश जनमानस तक सहीं रूप सहीं अर्थ में पहुँचता रहे। लोग गुरू घासीदास बाबा के विचारों को जानें समझें, उस पर चिंतन-मनन करें, वाणी-वचनों को जीवन में आत्मसात करें, उनके बताए सतमार्ग पर चल कर अपने जीवन को सुखमय बनायें। देश राज समाज आपसी बंधुत्व भाईचारा प्रेम शान्ति सौहार्द का वातावरण पाकर खुशहाल रहे। एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान सहयोग की भावना देखकर मानवता प्रसन्न रहे। उपस्थित अतिथियों और सामाजिक गणमान्यजनों के द्वारा गुरुद्वारा में गुरु गद्दी आसन की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे चर्चित समीक्षक और आलोचक अजय चंद्रवंशी, वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार समयलाल विवेक, इतिहासकार महेश आमदे व छन्दकार ज्ञानुदास मानिकपुरी । जुगेश बंजारे ‘धीरज’ और अश्वनी ‘रहँगिया’ के संचालन में सतनाममय काव्यपाठ करने वाले कवि रहे भुवनदास ‘गौंटिया’ अशोक बंजारा ,कमलेश ढिंढे ‘कमल’, ओमप्रकाश’ओम’, आशीष, समयलाल ‘विवेक’, महेश आमदे, रिखीराम धुर्वे, हेमसिंग साहू मास्टर, तुकाराम साहू ‘तरुण’, घनश्याम कुर्रे , महावीर प्रसाद टण्डन, डी पी लहरे मौज , अश्वनी ‘रहँगिया’,दयालु भारती नोकेश मधुकर, जाजू सतनामी प्रवीण, मुकेश भार्गव,चैतराम । विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक एस एस कुर्रे सर जिला सांख्यिकीयधिकारी, वक्ता के आसंदी से अगर दास बघेल सहायक प्राध्यापक, संतोष डहरिया सहायक प्राध्यापक लक्ष्मण मिरी, पवन कोसरिया, जिरधन नवरंग अध्यक्ष अजाक्स,एस बी पी डी प्रकाशन से अविनाश पटेल,,सनद डहरिया,दिनेश बर्वे ,संतोष डहरिया, सुरेश डाहिरे ,दिनेश बंजारा,एल आर टंडन , प्रहलाद राम पात्रे,ओ एन कुर्रे,हीरा रात्रे भुनेश्वर बर्मन, चैत राम,वीरेंद्र इंसानियत,रमेश चौरिया गणमान्य प्रबुद्ध जन साथ ही समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद मिर , समाज सेवी जय प्रकाश बंजारे, लक्ष्मण भट्ट, सतीश डाहिरे, कमलेश, दुर्गा प्रसाद, हिरेंद्र गोप, खिलेश बंजारे,विकास कुर्रे,कमल लहरे,और दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में युवा साथी, माताएँ बहने सहित बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page