Uncategorized
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई


Image Source : PTI FILE PHOTO
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार (5 अगस्त) को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने एक आईईडी बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”आतंकवादियों ने आज सुबह शोपियां जिले में सांगलू पुल पर कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। ”
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और आतंकवादी गोलीबारी करके भाग गए। वहीं सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में यूनिसो में टिन के डिब्बे से आईईडी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिये वहां पहुंच गया है।