गुंझेटा के बच्चे विकास खंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिखेरे अपने प्रतिभा ,जिला स्तर लिए चयन

गुंझेटा के बच्चे विकास खंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिखेरे अपने प्रतिभा ,जिला स्तर लिए चयन

AP न्यूज़ पंडरिया
कुंडा/पण्डरिया – विकासखंड स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम महली आयोजित की गई जिसमें 02 दिसंबर से 03 दिसंबर को विविध खेल, अकादमिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कबीरधाम शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने , प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने , खेल भावना का विकास के साथ-साथ अधिगम प्रक्रिया को खेलों से जोड़ते हुए बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत विविध आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के प्रतिभागियों द्वारा अकादमिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाहड़ा,कलश सजावट, विज्ञान माडल प्रदर्शनी बालक कर्सिव राइटिंग,में प्रथम और अंग्रेजी कन्वर्सेशन,सुलेख में द्वितीय स्थान पर अपने प्रतिभाओं को बिखेरते हुए, जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा के लिए अपना स्थान सुरक्षित किए। प्राथमिक विभाग में विकासखंड अंतर्गत कुल 38 संकुलों को चार जोन में विभाजित किया गया था चारो जोन के प्रथम विजेता प्रतिभागियों ने खेलों में प्रतिभाग किया। विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हायर सेकेण्डरी विद्यालय महली के क्रीड़ांगन में संपन्न हुआ। जिसमें अकादमिक क्षेत्र में ओवर आल प्राथमिक शाला गुंझेटा के प्रतिभागियों ने जीत दर्ज की। गुंझेटा के शिक्षक वेन वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध भरत कुमार डोरे के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत पर शासकीय प्राथमिक गुंझेटा के प्रधान पाठक शैल सोयम,एवं संकुल समन्वयक भागीरथी चंद्राकर यलो जोन के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किए तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपत पंचायत अध्यक्ष श्रीमती समुंद सेवाराम कुर्रे, अध्यक्षता मनीष शर्मा,नवीन जायसवाल विशिष्ट अतिथि नागेश रघुराई चंद्राकर सरपंच महली,उत्तर चंद्राकर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनर्जी सर , बीआरसी सर एवं विकासखंड के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाए और विद्यार्थी उपस्थित थे। वहीं मुख्य अतिथि,अध्यक्ष एवं सदस्यों जनप्रतिनिधियों के हाथों विजेता प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को आयोजित समारोह में पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।


