आस्था समिति का 23 वां स्थापना दिवस ऊर्जा पार्क के पास आस्था समिति कार्यालय सभागार में मनाया गया !


15 अक्टूबर 2022 कवर्धा / आस्था समिति का 23 वां स्थापना दिवस ऊर्जा पार्क के पास आस्था समिति कार्यालय सभागार में मनाया गया ! संस्था प्रमुख अध्यक्ष दौलत राम कश्यप ने बताया गया कि आस्था समिति एक स्वैच्छिक गैरसरकारी व अलाभकारी पंजीकृत संस्था हैं, जिसका पंजीयन म.प्र. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत 15 अक्टूबर 1999 को पंजीकृत की गई, जिसका पंजीयन क्रमांक 2645 है,

आस्था समिति विगत 23 वर्षों से छत्तीसगढ़ में समाज के विभिन्न वर्गों बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों, आदिवासी, वंचित समूहों, विशेष संरक्षित जनजाति बैगा समुदाय के साथ पंचायत के माध्यम से टिकाऊ आजीविका हेतु लोगों को सशक्तिकरण तथा महिला एवं स्वास्थ्य मुद्दे पर सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, संस्था छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर एवं गौरेला, पेंड्रा जिले में सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता के साथ महिला समूहों का निर्माण एवं सशक्तिकरण लगातार कर रही है ! उन्होंने बताया कि लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कवर्धा, चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना मुंगेली एवं कबीरधाम जिले में संचालित हैं जो उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत हैं संस्था कार्य कर रहे हैं !

मयाराम जायसवाल सचिव ने बताया गया कि संस्था को कैसे बनाया जाए एवं मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दिया गया, साथ ही कार्यकर्ता बनकर सिमित ना रहे आगे बढ़ने की दक्षता भी जरूरी हैं इसी के साथ आस्था समिति के सभी कार्यकर्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया !
बालाराम साहू रेड क्रॉस जिला समन्वयक के द्वारा बताया गया कि आस्था समिति के द्वारा 23 वर्ष तक लगातार कवर्धा जिले में सक्रिय रुप से वंचित समुदाय के साथ काम किया जा रहा हैं बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया ! आस्था समिति के द्वारा स्थापना दिवस पर 10 फल दार पौधे का रोपण किया गया ! कार्यक्रम में संस्था प्रमुख दौलत राम कश्यप, मयाराम जायसवाल सचिव, गोपाल प्रसाद सिंगरौल कोषाध्यक्ष, बालाराम साहू रेड क्रॉस जिला समन्वयक, राजेश कुमार गोयल प्रोग्राम मेनेजर, उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना जिला मुंगेली, महेश निर्मलकर केन्द्र समन्वयक, रामानुज पाली, कोमल निर्मलकर, मनीषा जांगड़े, सुश्री चित्रारेखा राडेकर, रामलाल पटेल, लवली दास मानिकपुरी, भूपेन्द्र बघेल, रानी टंडन, सहजादी, शाहिना, वंदना, रेशमा, शशि, पार्वती, ममता, मिथला एवं आशा मंडावी की उपस्थिति रही !


